बीकानेर,श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नोखा की सूरज सभागार में भावी शिक्षकों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया I महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि पुराने विद्यार्थियों ने नवीन नवीन विद्यार्थियों के तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया I इस अवसर पर प्रवेशित भावी शिक्षकों में सबसे कम उम्र की प्रशिक्षणार्थी से मां शारदे की पूजा-अर्चना करवाई गई I
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मिश्रीलाल मांडोत ने इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षक वही है जो आजीवन शिक्षार्थी बना रहे I शिक्षक को अपना कार्य उस दीपक के समान करना चाहिए जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है I महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने भावी शिक्षकों को इस अवसर पर बी एड के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी I कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता उषा जोशी ने किया इस दौरान व्याख्याता तरुण चौधरी, कौशल भोजक, संदीप भाटी, डॉ मनीषा श्रीमाली, भवानी सिंह पवार सहित गत सत्र एवं वर्तमान सत्र के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे I