Trending Now












चूरू। चूरू चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पुलिस व प्रशासन के सहयोग से तारानगर के सात्यूं गांव में बाल विवाह रुकवाकर परिजनों को पाबंद करवाया। चूरू चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक रुकैया पठान के अनुसार सूचना मिली कि सात्यूं में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है। चूरू एएसपी को जानकारी दी गई। एसपी नारायण टोगस के आदेश पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर हेल्पलाइन को दी गई। इसके टीम सदस्य किशन वर्मा, ज्योति बागड़ी, राजगढ़ एसआई प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता, कांस्टेबल सिकंदर, जयप्रकाश, तारानगर के हैड कांस्टेबल महेश कुमार, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मंजू, डीपीए अजीत सिंह शुक्रवार को सात्यूं पहुंचे और जानकारी जुटाई। लड़की के नाबालिग पाए जाने पर उसके परिजनों को बाल विवाह न करने के लिए पाबंद किया। टीम ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि पांच दिन पहले तक परिजन उसकी शादी की तैयारियां कर रहे थे। इसके बाद तहसीलदार द्वारा पाबंद किए जाने पर विवाह नहीं किया जा रहा। टीम ने नाबालिग के परिजनों को बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है, इसलिए इसकी उम्र 18 पूरी होने के बाद ही शादी करें।

Author