Trending Now




महाजन.समीपवर्ती जैतपुर क्षेत्र में चक नोहड़ा से ढाणियों के लिए डाली विद्युत लाइन के तार व इंसुलेटर सहित अन्य सामान चोरी का मामला आखिरकार करीब 22 दिन बाद करवाया गया है 12 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुआ लाखों की चोरी का मामला’ विद्युत निगम व पुलिस हरकत में आई व मामला दर्ज कराया। शुक्रवार को निगम के कनिष्ठ अभियंता अमित ओझा ने तार व अन्य सामान चोरी होने का मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि चक नोहड़ा से तीन दिसम्बर ढाणियों के लिए पण्डित दीनदयाल को योजना के तहत करीब 10-12 पोलों एक 11 केवी की विद्युत लाइन काफी समय पूर्व खींची गई थी। फिलहाल इन ढाणियों में अलग से ट्रांसफार्मर लग जाने व नई लाइन खिंच जाने के बाद यह लाइन बेकार पड़ी थी। निगम के कर्मचारियों के अनुसार 19-20 नवम्बर को चोर करीब 10 पोलों के तार व इंसुलेटर सहित अन्य सामान उतार कर ले गए। दो दिन ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी देने के बाद जैतपुर जीएसएस में कार्यरत कर्मचारी हरकत में आए व उच्चाधिकारियों को चोरी की सूचना दी। निगम कर्मचारियों के अनुसार चोरी हुए 11 केवी के तार व इंसुलेटर की कीमत लाखों में है। निगम के अधिकारियों के मामला ध्यान में आने के बाद भी महाजन पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया था। जिससे पुलिस व निगम के अधिकारियों पर सवालिया निशान लग रहे थे।

Author