
बीकानेर,राजस्थान में शिथिल पड़े प्रशासन में मंत्रिमंडल के गठन के बाद सक्रियता दिखाई देने लगी है। सरकार के घोषित कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने पर सरकार ने कई आईएएस और आर ए एस अफसरों को नोटिस थमाए हैं। संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टरो ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में कोताही बरतने वाले अफसरों व कार्मिकों को कसा है। इससे सरकार का शिथिल पड़ा प्रशासनिक तंत्र पहली बार सक्रिय नजर आ रहा है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य की जिला कलक्टरो को कड़ी हिदायत है कि सरकार को मिली परिवेदनाओं के निस्तारण सात दिनों में करके पोर्टल पर जानकारी डालें। इस में किसी भी स्तर पर कोताही के लिए जिला कलक्टर को जिम्मेदार माना जाएगा। वे खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। इन कार्यों के लिए कलक्टर को नोडल अधिकारी लगाने के निर्देश है। साथ ही मुख्यमंत्री के भ्रमण और इलाकों में जनता के बीच दौरों में की गई घोषणाएं, निर्देश और आश्वासनों की सूचना सी एम ओ व आयोजन विभाग को देने और लागू करने की कड़ाई का भी आभास जनता को होने लगा है। सी एस जिला कलक्टरो को प्रथम जिला स्तरीय बैठकों में बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के साथ राज्य फ्लैगशिप कार्यक्रमों की बीकानेर समेत जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग दिखाई देने लगी है। सी एस की इस निगरानी का असर ठेठ प्रशासन के अंतिम छोर पर दिखाई पड़ रहा है। सरकार कुछ करती हुई जान पड़ती है। सरकार और प्रशासन में जनता के बीच साख बढ़ रही है। देखते हैं यह सिलसिला कितना लम्बा चल पाता है।