बीकानेर, देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर द्वारा अपराधियों की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में थाना नगर गत रात दिनांक 10.10.2021 को दर्ज मु०न० 621 / 21 धारा 384,388,389, 342, 420, 120बी आईपीसी में बुगलाल मीना आर०पी०एस. अति० पुलिस अधीक्षक सेक्टर डीग के मार्गदर्शन व सत्यप्रकाश मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के निर्देशन में थानाधिकारी हरलाल मीना पु०नि० थाना नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के महज 3 घंटे के अन्दर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए हनीट्रेप के मुलजिमान 1.असलम उर्फ पिन्डी पुत्र पल्टू जाति मेव 2.ताहिर उर्फ मुस्तकीम पुत्र मजलिस जाति कसाई 3.श्रीमति सन्जीदा पत्नि रूस्तम हाल पत्नि ताहिर उर्फ मुस्तकीम जाति मेव 4. उमरदीन पुत्र इमरत जाति मेव निवासियान नगलाश्याम थाना नगर को फिरोती के 1 लाख रुपये व 20 हजार रुपये व पांच मोबाईल फोन सहित गिरफतार किया गया तथा बंधक इरफान को इनके चंगुल से मुक्त कराया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 10.12.2021 को श्री जुबेर खान पुत्र श्री जलाउदीन खान जाति मेव उम्र 32 साल निवासी भूतका थाना नगर जिला भरतपुर द्वारा एक रिपोर्ट अपने ताउ के लडके इरफान पुत्र गवरुदीन निवासी भूतका को संजीदा द्वारा फोन कर घर पर कस्बा कस्बा बुला कर अश्लील वीडिओ बना कर संजीदा द्वारा अपने साथी असलम, उमरदीन, ताहिर द्वारा इरफान को बंधक बना लेना, फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर 5 लाख रुपये की मांग करना तथा पीडित पक्ष द्वारा असलम उर्फ पिण्डी, ताहिर उर्फ मुस्तकीम को 1 लाख रुपये नगद दे दिये तथा शेष 4 लाख रूपये और देने की मांग करना व इरफान को नहीं छोड़ना आदि रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर मन थानाधिकारी हरलाल सिह पु०नि० द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम में मुकदमा के अनुसंधान अधिकारी महेश कुमार उ०नि० व हनीफ कानि० 1999, दीनदयाल कानि० 1641, अतर सिह कानि० 1984 द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर बंधक व मुलजिमान की तलाश की गई, घटना की महज 3 घंटे के अन्दर ही उक्त हनीट्रेप के मुलजिमान 1. असलम उर्फ पिन्डी पुत्र पल्टू जाति मेव 2. ताहिर उर्फ मुस्तकीम पुत्र मजलिस जाति कसाई 3. श्रीमति सन्जीदा पत्नि रूस्तम हाल पत्नि ताहिर उर्फ मुस्तकीम जाति मेव 4. उमरदीन पुत्र इमरत जाति मेव निवासियान नगलाश्याम थाना नगर को फिरोती के 1 लाख रुपये व 20 हजार रुपये व पांच मोबाईल फोन सहित गिरफतार किया गया, तथा बंधक इरफान को इनके चंगुल से मुक्त कराया गया। मुलजिमान से पूछताछ व तफतीश जारी है।
टीम का विवरण –
1. हरलाल सिह पु०नि० थाना नगर
2. महेश कुमार उ०नि० थाना नगर ।
3. हनीफ कानि0 1999
4..दीनदयाल कानि० 1641 श्री अतर सिह कानि० 1984