Trending Now




बीकानेर  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शम्भू का भुर्ज में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर नोडल अधिकारी के.एल सोनगरा ने बताया कि उपनिवेशन विभाग की ओर से आबादी आवंटन हेतु 3 पट्टे जारी किए। जिसमें 55 बीघा भूमि आवंटन की गई। सावर्जनिक प्रयोजनार्थ हेतु 9 पट्टे जारी कर 32 बीघा भूमि का आवंटन किया गया। वही पंचायत राज विभाग ने 5 पट्टे वितरण किये। उन्होंने बताया कि समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से 28 को पेंशन व पालनहार योजना से 5 व्यक्ति को जोड़ा गया।
राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 89, राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 74 , खाता विभाजन के 2 प्रकरण से 13 को लाभान्वित किया गया। सीमाज्ञान के 24 प्रकरण में 92 प्रतिलिपि दी गई और रास्ते पत्थरगढी के 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान परिवहन विभाग ने 29 पास जारी किए।चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 के तहत 85 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र 55 जारी किए। ग्राम पंचायत स्तर पर आबादी के आवासीय पट्टे 130 जारी किए गए।
शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन के.एल सोनगरा, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, राजस्व तहसीलदार सुल्तान सिंह,ग्राम पंचायत सरपंच हड़मान सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत अमर सिंह बीका आदि उपस्थित रहे।

Author