बीकानेर। पीएस इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिज़नेस हेड पीयूष शंगारी ने आगामी आईपीओ की श्रेणी में जानकारी देते हुए आज मैपमाय इण्डिया के आईपीओ पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए बाजार में उपलब्ध रहेगा जिसकी प्राइस रेंज 1000 से 1033 है और मिनिमम लॉट साइज़ 14 शेयर का रहेगा। इस कंपनी के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि MapmyIndia भारत में उन्नत डिजिटल मानचित्र, भू-स्थानिक सॉफ़्टवेयर और स्थान आधारित IoT प्रौद्योगिकियों की अग्रणी प्रदाता है। यह कंपनी एक डेटा और प्रौद्योगिकी उत्पाद और प्लेटफ़ॉर्म कंपनी है, जो अपनी सेवाओं (Maas) के रूप में प्रोपराइटरी डिजिटल मानचित्र, सॉफ़्टवेयर (saas ), और प्लेटफ़ॉर्म (Paas) प्रदान करती है। कंपनी मैपमायइंडिया ब्रांड के तहत भारतीय बाजार के लिए और मैपल ब्रांड के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए डिजिटल मैप डेटा, सॉफ्टवेयर और आईओटी की एक डिजिटल मैप डेटा, सॉफ्टवेयर और आईओटी की एक श्रृंखला में उत्पाद, प्लेटफॉर्म, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई), और समाधान प्रदान करती है।. कंपनी द्वारा पेश किए गए डिजिटल मानचित्र भारत में 6. 29 मिलियन किलोमीटर सड़कों को कवर करते हैं, जो भारत के सड़क नेटवर्क के 98.50% का प्रतिनिधित्व करते हैं। कंपनी का डिजिटल मैप डेटा 7,933 कस्बों, 6, 37,472 गांवों, 17.79 मिलियन स्थानों जैसे रेस्तरां, खुदरा दुकानों, मॉल, एटीएम, होटल, पुलिस स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए स्थान, नेविगेशन, विश्लेषण और 14.51 मिलियन घर या भवन के पते साथ अन्य जानकारी प्रदान करता है। कंपनी के ‘रियलव्यू मैप्स पूरे भारत में 400 मिलियन से अधिक भू-संदर्भित फ़ोटो, वीडियो और 360 डिग्री पैनोरमा के आधार पर वास्तविक सड़क के – किनारे और जमीन पर दृश्य प्रदान करते हैं। कंपनी बीएफएसआई, दूरसंचार, एफएमसीजी, उद्योग, रसद और परिवहन क्षेत्रों में कार्य करती है। MapymyIndia ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), NITI Aayog, राष्ट्रीय ई-गवनेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार जैसे प्रमुख सरकारी संगठनों के साथ विभिन्न समझौता ज्ञापनों में प्रवेश किया है। कंपनी के कुछ ग्राहकों में PhonePe, Flipkart, Yulu, HDFC Bank, Airtel और Hyundai शामिल हैं। सब्सक्रिप्शन शुल्क, टॉयल्टी और वार्षिकी भुगतानों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2021 के लिए कंपनी के राजस्व में 90% से अधिक का योगदान दिया। किसी भी आईपीओ में निवेश करने के लिए डीमेट अकाउंट का होना बेहद आवश्यक है, अगर आपके पास अभी तक डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप हमारे द्वारा 5 मिनट में फ्री डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे नंबर 9782344276 पर कॉल करें अथवा हमारी वेबसाइट www.psinvestments.in पर लॉगइन करें।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक