बीकानेर,अपनी कई मांगों को लेकर पहले जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष और बाद में जयपुर में अनशन पर बैठी शिक्षिका का अनशन गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चाय पिलाकर तुड़वा दिया। इसके बाद उसका स्थानांतरण कोलायत से बीकानेर कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिका सुरेन्द्र कौर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे लाइन कोलायत में कार्यरत थी। उसका तबादला राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक
विद्यालय लालगढ़ बीकानेर में किया गया है। यह शिक्षिका कई दिनों से स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा अन्य मांगों को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष लंबे समय तक धरने पर बैठी थी। उसके बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद पिछले दिनों शिक्षिका परिवार के साथ पैदल ही जयपुर रवाना हो गई और वहां अनशन पर बैठ गई. इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और वे शिक्षिका को मनाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन वह अपनी मांग पर ही अड़ी रही। गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) अनिल कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल शर्मा ने जयपुर पहुंच कर कौर का अनशन तुड़वाया और उन्हें लालगढ़ स्कूल का स्थानांतरण पत्र सौंपा।