Trending Now












बीकानेर,भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे असमंजस की स्थिति में फंसी हुई हैं। उनकी इच्छा है कि २०२४ के विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर एक बार नेता प्रोजेक्ट कर प्रदेश में भाजपा चुनाव लड़े। इसके लिए उनके समर्थक लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं। खुद वसुंधरा राजे भी बार-बार ऐसे संकेत दे रही हैं कि यदि उनको नेता प्रोजेक्ट कर अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा गया तो वे भाजपा का नुकसान कर सकती हैं। मगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे की बातों को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देना चाहता है। हाल ही में राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर के एक कार्यक्रम में खुले शब्दों में घोषणा कर दी कि अगला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा। किसी एक नेता के नाम पर नहीं। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने वसुंधरा के विरोधी ओमप्रकाश माथुर की जमकर तारीफ की। अमित शाह का राजस्थान दौरा संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के हिसाब से ही रखा गया था। अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान अमित शाह ने भाजपा नेताओं को एकजुटता से कार्य करने की नसीहत भी दी है।

Author