Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में आज दोपहर 1:00 बजे महाविद्यालय में स्थित “सुदर्शन सभागार” में बॉस्केटबॉल में 17 वर्ष के पश्चात विजय प्राप्त करके बीकानेर लौटने पर महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज के सानिध्य में भव्य सम्मान समारोह रखा गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर शिशिर शर्मा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि उद्योगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्न लाल शिवलाल धामू परिवार संयुक्त रुप से रहा आतिथ्य एवं अति विशिष्ट अतिथि संत मनु जी महाराज व विशिष्ट उपस्थितिओमप्रकाश कुलरिया व नितेश आसदेव आदि की रही। उपरोक्त जानकारी देते हुए शिक्षाविद प्रोफेसर अमृता सिंह व एनएसएस प्रभारी सुनीता गहलोत ने बताया कि बीकानेर संभाग की इन्टर कालेज काम्पीटिशन श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज में आयोजित हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 17 साल बाद महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की बालिकाओं ने विजय प्राप्त करके बीकानेर एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उपरोक्त बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे विजयी होने के उपलक्ष में बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज के सानिध्य में बास्केटबॉल मे 17 वर्ष बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गोल्ड मेडल हासिल करने पर विजयी 12 छात्राओं हैतु आज महाविद्यालय परिसर मे स्थित “सुदर्शन सभागार मे भव्य सम्मान समारोह” रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि उधोगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्नलाल शिवलाल धामू का रहा,। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य शिशिर शर्मा एवं अति विशिष्ट आतिथ्य संत मनूजी महाराज का ओर विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश कुलरिया नितेश आसदेव का रहा।समस्त बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजयी रही बालिकाओं को बालसंत श्री छैलविहारी महाराज द्वारा प्रशस्ति पत्र, शिल्ड, एवं स्पोर्ट्स टीशर्ट के साथ-साथ व श्रीमद भगवतगीता पुस्तक,एवं हरेकृष्ण नाम का पटका ओढाकर सम्मान किया गया। सुनीता गहलोत ने बताया कि “इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2021-22 एस जी एन गर्लस कालेज में बीकानेर की महारानी सुदर्शना कॉलेज ने एसजीएन गर्लस श्रीगंगानगर कॉलेज को 38/32 से हराकर 6 अंको के साथ विजय प्राप्त कर महारानी सुदर्शना कॉलेज बीकानेर का नाम रोशन कर बीकानेर पहुंची छात्राओंको सम्मान के साथ समस्त बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण संदेश के तहत पौधे भी भेंट किये गये। उपरोक्त सम्मान समारोह में एनएसएस प्रभारी सुनीता गहलोत को बनाया गया।व सम्पुर्ण सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुवे शिक्षाविद् प्रोफेसर अमृता सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Author