Trending Now












फेसबुक के माध्यम से दोस्ती बनाकर वीडियो काल से सेक्स चेट कर के युवक से हुयी ठगी के पैसे निकालने वाले ईमित्र संचालक को दस्तयाब कर हैदराबाद पुलिस के किया हवाले
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र विश्नोई आईपीएस के निर्देशन व अति० पुलिस अधीक्षक डीग बुुगलाल मीणा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत डीग मदन लाल जेफ के सुपरवीजन में तथा मन थानाधिकारी पुलिस थाना कैथवाडा के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दिनांक 09.12.2021 को दबिश देकर ठगी के पैसे निकालने वाले ईमित्र संचालक युसुफ पुत्र आमीन मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान को दस्तयाब कर साईबर टीम थाना साईबराबाद जिला हैदराबाद (तेलंगाना) पुलिस के हवाले किया।
घटना क्रम:- रतनकर पुत्र मुरलीधरन उम्र 52 साल निवासी मयूर नगर हैदराबाद (तेलगांना) को फेसबुक पर एक संजना कुमारी के नाम से फ्रेड रिक्वेस्ट आई। जिसको रतनकर से असेप्ट किया एव सजना कुमारी ने फेसबुकर पर चेटिग करते हुये वाटसएप नम्बर लेकर वाटसएप पर चेटिग प्रारम्भ कर दी।  रतनकर के वाटसएप नम्बर पर संजना नाम की आईडी से दिनाक 5.11.2021 विडीयो कॉल आयी जो एक न्यूड कॉल थी। जिसमे संजना कुमारी ने न्यूड होकर सेक्स चेटिंग की। इसके बाद दिनाक 9.11.2021 को रतनकर के मोबाईल पर विक्रम राठोड नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वमं को साईबर सेल दिल्ली का अधिकारी बताया एंव कहा कि संजना कुमारी ने आत्महत्या करना चाहती है आपके विरूध मुकदमा दर्ज होगा यदि आप बचना चाहते हो तो आप इस मामले का सेटलमेन्ट कर लो इससे रतनकर भयभीत हो गया और उसने 2700000 रूपये ठगो द्वारा दिये गये विभिन्न खातो मे विभिन्न माध्यमो से जमा करा दिये। कुछ दिनो बाद फिर उन ठगो ने रतनकर को फोन कर कहा कि हम आपकी सैक्स चेट वाली विडीयो को हम फेसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम,मेंसेंजर,वाटसअप जैसे सोशल मीडीया पर प्रसारित कर रहे है यदि आप हमे रू दे तो हम इसे अपलोड नही करेगे। इस पर रतनकर ने फिर 60000 रू उनके खाते मे डाल दिये। रतन ने यह पैसे अपने दोस्तो व रिश्तेदारो से उधार एंव बैंक से लोन लेकर इन ठगो के बताये हुये खाते मे जमा कराये थे। इस प्रकार इन ठगो ने रतनकर से दिनाक 09.11.2021 से 27.11.2021 तक कुल 2760000 रू ठग लिये परन्तु ठगो ने बार बार धमकी देकर के उसको प्रताडित किया तथा अपने खाते में पेसै डालने का दबाब बनाया और ठगो ने इसका पिछा नहीं छोडा। तथा ठग बदनामी का भय दिखाकर लगातार प्रताडित करते रहे। इस पर रतनकर ने उक्त घटना के सम्बंध मे साईबर थाना हैदराबाद मे प्रकरण दर्ज कराया।
घटना का खुलासाः- रतन कर ने प्रकरण दर्ज कराने पर थाना साईबराबाद जिला हैदराबाद की टीम ने अनुसंधान किया तो विभिन्न खातो से ट्रासफर होते हुये पैसे का ट्राजेक्सन युसुफ पुत्र आमीन मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा के द्वारा स्वम द्वारा संचालित ईमित्र के माध्यम से करीब 1500000 रू निकालने की जानकारी हुयी ।
इस पर हैदराबाद साईबर टीम के उच्चाधिकारियो द्वारा भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई से सम्पर्क किया गया तथा हैदराबाद साईबर टीम कैथवाडा आयी। पुलिस अधीक्षक महोदय भरतपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुये डीग सेक्टर के एएसपी बुगलाल मीणा को निर्देश दिये। एएसपी साहब डीग द्वारा मन एसएचओ को उचित दिशा निर्देश दिये। मन एसएचओ ने हैदाराबाद साईबर टीम मे पु0नि0 के श्कान्त की टीम से समन्वय स्थापित कर आसूचना युसुफ पुत्र आमीन मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा के बारे मे एकत्रित कर उसकी लोकेसन के बारे मे पता लगाया तथा दिनाक 09.12.2021 सीओ साहब डीग के निकट सुपरविजन में मन एसएचओ रामनरेश मीणा मय जाब्ता तथा साईबर टीम हैदराबाद की टीम श्रीनिवास पु0नि0, पी नरेश पु0नि0, बी नन्दू यादव कानि0, वाई राजा रमेश कानि0, साईकिरन रेडडी कानि0 , अरसद कानि0 थाना साईबराबाद जिला हेदराबाद (तेलंगाना) ने ग्राम कैथवाडा से ठगी की रकम निकालने वाले ईमित्र संलाचक को गिरफतार किया।
गिरफतार अभियुक्त 1. युसुफ पुत्र आमीन मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान

विशेष भूमिका:- 1 बबलू कानि0 1711 पुलिस थाना कैथवाडा भरतपुर
2 सपात कानि0 2104 पुलिस थाना कैथवाडा भरतपुर

भरतपुर पुलिस की अपीलः- प्रेस मीडीया व इलेक्ट्रोनिक मीडीया से निवेदन है कि मेवात में हो रही ऑनलाइन ठगी के विभिन्न माध्यम जेसे ओलेक्स,सेक्स चेट,सोने की नकली ईंट तथा विभिन्न सोशल साइटस के माध्यम से ठगी करने वालो की खबरो को नेशनल लेवल पर प्रसारित करें। जिससे भोली भाली जनता इन ठगो के चन्गुल से बच सके।
गठित टीम –
1. रामनरेश मीणा एसएचओ पुलिस थाना कैथवाडा
2. हरेन्द्र एचसी 1147 पुलिस थाना कैथवाडा
3. बबलू कानि0 1711 पुलिस थाना कैथवाडा
4. सपात कानि0 2104 पुलिस थाना

(रामनरेश मीणा एसआई )
थानाधिकारी
पुलिस थाना कैथवाडा

Author