
बीकानेर। सेवाभावी एवं धर्मपरायण हीरालाल दरगड़ का गुरूवार सुबह असामयिक निधन हो गया। इस दुखद खबर से बीकानेर के समाजसेवी और माहेश्वरी जगत में शोक की लहर छा गई है। सदैव सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहे हीरालाल दरगड़ की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार गुरूवार अपरान्ह माहेश्वरी समाज के श्मसान गृह पर शोकमग्न माहौल में हुआ। दुखदायी आलम में निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा में हर वर्ग समुदाय से जुड़े लोग शामिल हुए। सेवाभावी शख्सियत होने के कारण बीकानेर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिंवगत हीरालाल दरगढ़ की पार्थिव को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,समाजसेवी देवकिशन चांडक,बीकानेर सराफा समिति के सचिव कैलाश सोनी,युवा समाजसेवी अनिल चांडक,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पच्चिसिया,युवा व्यवसायी रमेश अग्रवाल कालू,युवा कांग्रेस नेता अनिल कल्ला समेत गणमान्यजनों ने गहरी संवदेना जताई है।