Trending Now












बीकानेर,आज परिवादी सुशील कुमार पुत्र तेजकरण जाति मोदी उम्र 62 साल निवासी 35 सादुल कॉलोनी बीकानेर ने उपस्थित थाना सदर होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि आज दिनांक 08.12.2021 के वक्त 1.00 पीएम पर तीन अन्जान व्यक्ति पीबीएम अस्पताल के सामने मिले और प्रार्थी को मुल्जिमानो द्वारा अपने आप को नागौर एवं कोलायत का बताते हुए वीआईपी कुपन से इनाम (राशि) डबल करने की बात कह कर प्रार्थी से 2,00,000 रुपये की ठगी कर फरार हो गये जिस पर थाना सदर मे धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज कर माल-मुल्जिमान की तलाश शुरू की गयी ।

उक्त घटना के कुछ समय बाद जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि  भीखाराम जाट के साथ भी झंवर तिराहा ( श्री डूंगरगढ़) राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसी तरह ठगी की वारदात करने की सूचना मिली थी। जिस पर थानाधिकारी डूंगरगढ़ द्वारा भीखाराम जाट से संपर्क कर वारदात के बारे मे मालूमात किया तो बताया कि आज करीब 03 – 04 बजे झंवर तिराहे पर एक मोटर साइकिल पर तीन युवक आए थे तथा उन्होने मुझे बातों मे लेकर वीआईपी कूपन व लॉटरी खुलने की बाते करते हुये रूपये डबल करने की बातचीत की तथा बाते करके झांसे मे लेकर रूपये डबल करने के नाम पर 2,00,000 रूपये की ठगी करके भागे है। उक्त दोनों घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस को लगने पर घटना की गंभीरता को देखते हुये वारदात को ट्रेसआउट कर ठगो को पकड़ने के लिए एक लिखित आदेश द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर प्रभारी श्री धरम पुनिया आरपीएस के नेतृत्व मे अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिसमे मनोज कुमार शर्मा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, सत्यनारायण गोदारा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, वेदपाल पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना डूंगरगढ़, सुभाष बिजारणियाँ प्रभारी डीएसटी टीम जिला बीकानेर, तकनीकी व अन्य कर्मचारियो को शामिल कर तुरंत कार्यावाही करने के आवश्यक निर्देश दिये गए जिला बीकानेर व अन्य सीमावर्ती जिलो मे A श्रेणी की नाकाबंदी कारवाई गयी ।

घटना के तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार आरपीएस, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेंद्र सिंह आईपीएस, सीओ डूंगरगढ़ दिनेश आरपीएस व सीओ सदर पवन कुमार आरपीएस के निकट सुपरविजन मे गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी माध्यमों की सहायता, आसूचना संकलन कर दोनों वारदातों का समय व घटना स्थल की दूरी तथा रूट व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं का आंकलन व विश्लेषण किया गया तथा रास्ते मे पड़ने वाले सीसीटीवी व टोल की फुटेज को चेक किया गया, इसी दौरान पुलिस थाना सदर की घटना में एक कार की भूमिका भी सामने आने पर दोनों वाहनों का पीछा किया गया, तब उक्त मोटर साइकिल सवार व कार के समय का मिलान होने पर गठित टीमों द्वारा मुलजिमों का लगातार अलग अलग रास्तो से पीछा कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त उक्त गाड़ी व मोटर साइकिल तथा वारदात मे शामिल तीनों आरोपियों को लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के पास से दस्तयाब किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों के नाम पत्ते 1. प्रेम प्रकाश पुत्र नंदराम उम्र 45 वर्ष जाति प्रजापत निवासी खैरथल (अलवर) 2. पूरणमल पुत्र श्री सुरतमल उम्र 40 वर्ष जाति सिंधी निवासी शालीमार थाना सदर अलवर 3. कुलभूषण पुत्र सुदेश कुमार उम्र 32 वर्ष जति ब्राहमन निवासी मुरली कॉलोनी खैरथल वार्ड नं 02 अलवर है। उक्त आरोपियों को दस्तयाब गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कार को जब्त किया गया। आरोपियों की तलाशी में बीकानेर शहर की ठगी की घटना के 2,00,000 रूपये तथा श्री डूंगरगढ़ की घटना के 2,00,000 रूपये के अलावा और रकम भी मिली है जिसके बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों ने पूछताछ मे उक्त दोनों घटनाओं के अलावा बीछवाल, नापासर व नोखा आदि थाना क्षेत्रों मे भी इसी तरह ठगी की वारदातों को अंजाम देना प्रथम दृष्टि कबूल किया है।

गठित टीम :

1. धरम पुनिया आरपीएस पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर

2. मनोज कुमार शर्मा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल

6. सुरेन्द्र हैडकानि पुलिस थाना सदर,

7. भवानी कानि पुलिस थाना सदर,

8. जगदीश कानि पुलिस थाना सदर,

3. सत्यनारायण गोदारा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर 4. वेदपाल पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना डूंगरगढ़ 5.  सुभाष बिजारणियाँ प्रभारी डीएसटी टीम जिला बीकानेर, 9.  पुनीत कानि पुलिस थाना डूंगरगढ़, 10. हरफूल कानि पुलिस थाना डूंगरगढ़, 11 सेवानंद कानि पुलिस थाना डूंगरगढ़, लगते 12 दीपक यादव हैड कानि साइबर सेल ( घटना को ट्रेस आउट करने मे विशेष तकनीकी योगदान) ( पुलिस द्वारा आमजन से अपील :- ठगी करने वाले लोग गिरोह बना कर लोगो को बेवकुफ बना रहे है तथा लोटरी निकलने, कुपन से रुपये दुगने होने, फर्जी पुलिस अधिकारी / सीबीआई ऑफिसर बन कर लोगो को अपनी बातो के झासे में लेकर उनकी गाडी कमाई हडप कर रहे है लोगो से अपील है कि इस प्रकार अनजान लोगो की बातो में आकर तात्कालिक रुप से लाभ प्राप्त के प्रलोभन में आकर अपनी कमाई को ना गवाये व ऐसी किसी प्रकार की सुचना मिलने पर तुरन्त पुलिस थाना या कन्ट्रोल रुम को सुचना देवे ।

Author