 
                









जयपुर ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जारी की परामर्शदात्री,मीडिया के साथ दोस्ताना तालमेल रखें दोनों का ही समाज में महत्वपूर्ण स्थान,PHQ से जिला पुलिस कप्तान सहित अन्य एजेंसियों के प्रभारियों के लिए जारी हुई परामर्शदात्री,मीडिया से सकारात्मक तारतम्य रखते हुए पुलिस कार्यों की आवश्यकतानुसार ब्रीफ़िंग करें
प्रोफ़ेशनल कौशल को सार्वजनिक ना करें
केस की बारीकी पड़ताल जानकारी सार्वजनिक होने पर प्रभाव अनुकूल नहीं रहता
अपराधियों को पुलिस के कार्यशैली की जानकारी मिलती हैं
जिससे अपराधी भविष्य में अधिक सर्तकता के साथ अपराध करता हैं
पुलिस अधिकारी अपने मीडिया साथियों से इस विषय पर चर्चा करें
कई बार पुलिस के ब्रीफ़िंग नहीं करने पर मीडियाकर्मी सूत्रों के हवाले से अपराध के अन्वेषण की बारीकियां पता करती हैं तथा प्रसारित करती हैं
मीडिया की रिपोर्टिंग पुलिस के कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम करती हैं
पुलिसकर्मियों की कमियों व त्रुटियों को उजागर करने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं..जो कि अनवरत सामाजिक पहलू में निहित हैं
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        