बीकानेर, शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, गंगाशहर की ओर से 13 दिसम्बर सोमवार को रानी बाजार के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में सामूहिक विवाह होगा। मांगलिक समारोह में 7 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे।
आयोजन के संयोजक विनोद लावट ’’बबलूजी’’ ने बताया कि श्रीकृृष्ण सेवा संस्थान बीकानेर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के तहत 12 दिसम्बर रविवार को जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों के 7 जोड़ों के परिजन व रिश्तेदार दोपहर विशेष बसों से बीकानेर पहुंचेंगे। रविवार को शाम पांच बजे श्री श्याम कीर्तन व अतिथि सम्मान का कार्यक्रम होगा। सामूहिक विवाह 13 दिसम्बर सोमवार को सुबह दस बजे होंगा। समारोह के दौरान आए हुए अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। दुल्हन की विदाई दोपहर दो बजे होगी। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल की प्रेरणा से आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान भोजन, मांगलिक आभूषण, वर-वधु पक्ष के ठहरने व उपयोगी वस्तुएं प्रदान करने का सौभाग्य शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, गंगाशहर ने प्राप्त किया है। आयोजन से जुड़े श्यामजी धुपड़ ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सकों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।