बीकानेर.ट्रकों के ई रवन्ना के चालान ट्रक ऑपरेटरों और मालिकों के गले की फांस बने हुए है। ट्रकों को ओवरलोड कर माल ढुलाई करने पर किए गए इन चालानों का वाहन पर लाखों रुपए जुर्माना है। जिसे भर नहीं पाने पर मंगलवार को ट्रक मालिकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर लम्बित चालानों का निस्तारण करवाने की मांग की।
ट्रक ऑपरेटर संघर्ष समिति ने ज्ञापन में अवगत कराया कि खनिज विभाग के ई-रवन्ना से वाहनों के चालान हुए है। कई गाड़ियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया हुआ है। इसमें गाड़ियों की कीमत से भी ज्यादा के चालान शामिल है। जिससे ट्रक मालिक जुर्माना नहीं भर पा रहे है। ऐसे ट्रकों को आरटीओ ऑफिस के सामने खड़े कर धरना भी दिया है।
उन्होंने जिला कलक्टर से ऐसे चालानों का निस्तारण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में केशुराम कुकणा, पूर्व एनएसयूआइ अध्यक्ष रामनिवास कुकणा, रामनारायण गोदारा, मोहनलाल गोदारा, महेश। मूंड,महेंद्र, मनीराम आदि शामिल थे।