बीकानेर,रेल कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के द्वारा पूर्व मे आदेश निकल कर HRMS के द्वारा ऑनलाईन पास जारी करने के आदेशों को निरस्त करने के लिए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया Airf के महासचिव एवं AGM के सयोजक कॉम शिव गोपाल मिश्रा द्वारा इसका विरोध कर इस मे आ रही परेशानी जैसे कर्मचारियों को इस का पूरा ज्ञान नही होना, HRMS साइड का अतिव्यस्त होना , भिन्न भिन जोन के मंडलों मे साइड लाइन स्टेशनों पर इंटरनेट आदि की पर्याप्त सुविधा नही होना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस की पूरी जानकारी का अभाव के कारण आ रही परेशानी के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए रेल बोर्ड मे इस मुद्दे को उठाया ।
रेल मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की स्वच्छा पर मेनुवल पास जारी करने के आदेश जारी किया गया। अब सभी सेवानिवृत्त एवं दिव्याग कर्मचारियों की स्वच्छा पर रेल द्वारा जारी सुविधा पास एवं मानार्थ पास पेपर पर देने के आदेश जारी किया गया । एवं अन्य कर्मचारियों के लिए भी शीघ्र ही मेनुवल पास के आदेश के लिए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन प्रयास कर रहा है ।
कॉम ब्रजेश ओझा, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, कॉम गणेश वशिष्ठ, कॉम पवन कुमार बीकानेरी, कॉम फ़िरोज़ खान,कॉम नवीव,कॉम दीनदयाल, कॉम शशिकांत, कॉम सोंनु , कॉम देवेंद्र, कॉम शिवानंद, कॉम मुकुल, कॉम संजय कुमार आदि कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त साथी कर्मचारी कॉम लालचंद इंखनिया, कॉम मोहम्मद हसन कॉम रईस अली, कॉम मिश्री बाबू, ,कॉम ओमप्रकाश, आदि ने रेलवे बोर्ड के इस आदेश पर प्रसन्नत प्रकट की। एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने यूनियन के इस प्रयास पर ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन का आभार प्रकट किया गया।