Trending Now




बीकानेर.राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक,डेंगू तथा कोरोना की जांच बढ़ाने तथा चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने पीबीएम अस्पताल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है और ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में जांचों की संख्या बढ़ाई जाए और जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण नहीं कराया है। उनकी तलाश कर टीकाकरण कराया जाए ताकि कोविड पर अंकुश लग सके। उन्होंने डेंगू के प्रति भी चिंता जताते हुए कहा कि जांच भी बढ़ाया जाए ताकि इस पर अंकुश लग सके। वीसी में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही ने कहा कि अस्पताल में कोविड के मरीज कम आ रहे हैं और डेंगू के मरीजों के लिए जांच तथा दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन नर्सिंग स्टाफ की कमी, रेजिडेन्ट चिकित्सकों की हड़ताल के चलते व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा सफाई कर्मियों की भी कमी कारण अस्पताल में नियमित रुप से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करने तथा सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने जिले में अब तक किए गए कोविड टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया और डेंगू तथा कोविड जांच की जानकारी दी।

Author