बीकानेर, महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा सिक्योर सॉफ्ट/ऑफ लाईन के माध्यम से 9 नवंबर से 5 दिसम्बर तक जिले की 9 पंचायत समितियों में 2140.92 लाख रुपये के 224 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला में 186.80 लाख रुपये के 30, बीकानेर में 78.20 लाख रुपये के 4, बज्जू खालसा में 291.97 लाख के 15, कोलायत में 182.29 लाख के 15, पांचू में 145.79 लाख के 34, पूगल में 226.62 लाख के 50, श्रीडूंगरगढ़ में 181.45 लाख के 24, नोखा में 744.79 लाख के 48 तथा लूनकरनसर में 103.01 लाख रुपये के 4 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 407 कार्य, श्रीडूंगरगढ़ में 739, कोलायत में 449, लूणकरणसर में 416, नोखा में 518, खाजूवाला में 581, पांचू में 311, पूगल में 618 तथा बज्जू खालसा में 487 कार्यों सहित कुल 4 हजार 526 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यो के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे कि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।