बीकानेर– विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला स्वरोजगार योजना,ई-पोर्टल लोकार्पण समारोह 9 दिसम्बर को सफल बनाने हेतु विफा बीकानेर शहर के पदाधिकारी संघन अभियान चलाकर निमंत्रण पत्र बीकानेर शहर के अलग अलग क्षेत्रो में वितरण करके कार्यक्रम में पधारने का न्योता दे रहे है । विफा के जिला6 राजकुमार व्यास ने बताया कि आज चौथे दिन शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान अंकुर विद्या आश्रम,डागा चौक,बेसिक इंग्लिश स्कूल,SDP मेमोरियल स्कूल,चेलेंज कोचिंग सेंटर,प्रमुख पान की दुकान लालू पान पैलेस,डागा चौक,श्री श्रुति पान भंडार,मुरली पान भंडार,जोशी मस्तान पान,चाय भंडार, इंदिरा महिला शांति कौशल योजना(महात्मा लाली बाई पार्क) पर विफा बीकानेर शहर के सचिव छोटूलाल चुरा,विफा युवा मोर्चा के महामंत्री अरविंद व्यास(राजा) द्वारा कार्ड वितरित किये गये । विफा के सचिव के सी ओझा ने बताया कि इसके अलावा शहर के प्रमुख व्यक्तियों को भी समारोह में पधारने हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये जिनमे परमुंह रूप से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान जन्नार्धन जी कल्ला,राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला पार्षद दुर्गादास छंगाणी,दुलीचन्द शर्मा,आशापुरा धर्मशाला ट्र्स्ट(पोकरण) के अध्यक्ष राजेश बिस्सा,कर्मचारी नेता(कोर्ट) गिरिराज बिस्सा,इंटक नेता रमेश व्यास,अशोक पुरोहित,शिक्षक नेता किशोर पुरोहित,भाजपा नेता मोतीलाल हर्ष के अलावा अनेक गणमान्य लोगों को वितरित किये गए । विफा के पदाधिकारी छोटूलाल चुरा,अरविंद व्यास में बताया कि रात्रि 9 बजे शहर के प्रमुख पाटों पर विराजमान गणमान्य लोगों और दूध कड़ाई पर मौजिज लोगो से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम में पधारने हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।