बीकानेर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। अपराधी सरे आम अपराध को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। यहां तक कि थानाधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की नफरनामी करते दिखाई दे रहे है।जिला पुलिस अधीक्षक ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग मैं शहर मे होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देकर यह निर्देश दिए थे कि शहर के मुख्य मार्गों पर शाम होते ही नाकाबंदी होनी चाहिए लेकिन थानाधिकारी किसी एएसआई की ड्यूटी लगाकर स्वयं परिवार के साथ घूमने निकल जाते है और एएसआई पुलिस की जिप्सी लेकर मुख्य मार्ग पर खड़े हो जाते है और अपने स्टाफ के साथ बातो मै व्यस्त रहते हैं। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन वारदात करके शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देने से नहीं चूक रहे हैं। कल शाम को शिववैली में हुई आठ लाख की लूट के मामले में एसपी योगेश यादव घटनास्थल पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। इस दौरान सीओ पवन भदौरिया, सीआई राणीदान चारण सहित पुलिस के आला अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के साथ रहे। एसपी यादव ने बताया कि जिला पुलिस ने मौके पर से साक्ष्य जुटाए है।लूट की इस वारदात के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। इस प्रकरण को लेकर 8 टीमों का गठन किया गया हैं। संदिग्धों की धर पकड़ के प्रयास जारी हैं।इस इलाके में सक्रिय अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है। । कल देर रात गंगाशहर थाना क्षेत्र की शिववैली स्थित अमेजन के ऑफिस में पांच लाख की । दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने करीब 8लाख की लूट को अंजाम दिया था । लूट की इस घटना में काउंटर पर बैठे कार्मिक पर आरोपियों ने सरिए से हमला किया। बदमाश आठ लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ सदर पवन भदौरिया, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण सहित डीएसटी, जेएनवीसी, बीछवाल, कोटगेट पुलिस सहित विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार एसपी यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी वजह से बीती रात से ही पुलिस लगातार एक्टिव है।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक