Trending Now












बीकानेर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। अपराधी सरे आम अपराध को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। यहां तक कि थानाधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की नफरनामी करते दिखाई दे रहे है।जिला पुलिस अधीक्षक ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग मैं शहर मे होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देकर यह निर्देश दिए थे कि शहर के मुख्य मार्गों पर शाम होते ही नाकाबंदी होनी चाहिए लेकिन थानाधिकारी किसी एएसआई की ड्यूटी लगाकर स्वयं परिवार के साथ घूमने निकल जाते है और एएसआई पुलिस की जिप्सी लेकर मुख्य मार्ग पर खड़े हो जाते है और अपने स्टाफ के साथ बातो मै व्यस्त रहते हैं। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन वारदात करके शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देने से नहीं चूक रहे हैं। कल शाम को शिववैली में हुई आठ लाख की लूट के मामले में एसपी योगेश यादव घटनास्थल पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। इस दौरान सीओ पवन भदौरिया, सीआई राणीदान चारण सहित पुलिस के आला अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के साथ रहे। एसपी यादव ने बताया कि जिला पुलिस ने मौके पर से साक्ष्य जुटाए है।लूट की इस वारदात के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। इस प्रकरण को लेकर 8 टीमों का गठन किया गया हैं। संदिग्धों की धर पकड़ के प्रयास जारी हैं।इस इलाके में सक्रिय अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है। । कल देर रात गंगाशहर थाना क्षेत्र की शिववैली स्थित अमेजन के ऑफिस में पांच लाख की । दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने करीब 8लाख की लूट को अंजाम दिया था । लूट की इस घटना में काउंटर पर बैठे कार्मिक पर आरोपियों ने सरिए से हमला किया। बदमाश आठ लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ सदर पवन भदौरिया, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण सहित डीएसटी, जेएनवीसी, बीछवाल, कोटगेट पुलिस सहित विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार एसपी यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी वजह से बीती रात से ही पुलिस लगातार एक्टिव है।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

Author