Trending Now




बीकानेर।शनिवार, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र जलदाय विभाग के पास स्थित अम्बर पूणी प्लांट पर जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ,उद्घाटन राजस्थान खादी संस्था संघ के अध्यक्ष इंदू भूषण गोयल ने किया,इस अवसर पर गोयल ने कहा कि खादी वस्त्र नही विचार है,हर हाथ को रोजगार देने का सशक्त माध्यम खादी है,कोरोना काल मे बढ़ी बेरोजगारी को दूर करने में भी खादी और ग्रामोद्योग ही सफल है गोयल ने खादी का अर्थ बताते हुए कहा कि इसके मायने सौभाग्य भी होता है,कार्यक्रम की अध्यक्षता खादी ग्रामोद्योग संस्था झझु के मंत्री जवाहर सेठिया ने की ,स्वागत करते हुए खादी बोर्ड के सम्भाग अधिकारी शिशपाल ने बताया कि राजस्थान की संस्थाओं द्वारा निर्मित और उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50%छूट दी जा रही है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का विशेष धन्यवाद दिया और संस्था संचालक भी राज्य के बाहर की संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्त्रों पर 20%अतिरिक्त छूट दे रहे है जिसका हर बिकनेरवासी को लाभ लेना चाहिये।शुभारम्भ अवसर पर इंदुभूषण जी का खादी संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।आगन्तुको का आभार सेवा निवृत्त सम्भाग अधिकारी के एम काला ने प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन करने वाले ज्योति प्रकाश रंगा का खादी कार्यक्रमो में विशेष सहयोग करने पर सम्मान किया गया।

Author