Trending Now












बीकानेर,वेबीनार आयोजक समिति की डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज “स्कूल ऑफ लॉ” महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्कूल आफ ला व आई पी एल ओ इ ए के संयुक्त तत्वावधान में *पेटेंट की उपयोगिता* विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसे लतिका खंडूजा (फाउंडर डायरेक्टर) Iploea ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।वेबीनार समन्वयक डॉ. संतोष शेखावत, प्रभारी “स्कूल ऑफ लॉ” ने बताया वर्तमान संदर्भ में पेटेंट की उपयोगिता पर विचार विमर्श समय की मांग है और विशेष रूप से विधि के विद्यार्थियों के लिए तो ये पेटेंट प्रक्रिया का ज्ञान अतिआवश्यक है। इस वेबिनार में संकाय सदस्यों के अलावा 100 से अधिक विधार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन जुड़े। वेबीनार को संबोधित करते हुए कीनोट स्पीकर लतिका खंडूजा ने बताया कि पेटेंट कब किया जा सकता है, किन चीजों का होता है और कितने साल तक वह वैद्य रहता है। साथ ही उन्होंनेे कॉपीराइट व पेटेंट में अंतर को भी स्पष्ट किया एवं ट्रेडमार्क के बारे में भी जानकारी दी।वेबिनार आयोजन में तकनीकी सहयोग डॉक्टर कप्तान चंद और संदीप कुमार ने किया अंत में संकाय सदस्य मेहा खिरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author