Trending Now












बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के चेयरमैन डॉ राम बजाज द्वारा लिखे गए रिसर्च आर्टिकल रीजेनरेशन ऑफ डेड बौगैनविलिया ट्री विद ऑर्गेनिक मैन्योर को एक विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय जर्नल इंटरनेशनल जर्नल फॉर रिसर्च इन अप्लाइड साइंस एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में प्रकाशित किया गया है I

यह आर्टिकल इस अंतरराष्ट्रीय जर्नल के नवंबर 2 नवंबर 2021 के अंक में प्रकाशित हुआ है I इस आर्टिकल में है मृत बोगनविलिया पेड़ के कार्बनिक खाद के साथ मिलाकर रीजेनरेशन कैसे किया जाए कि बारे में बताया गया है I
डॉ राम बजाज द्वारा अधिकृत की गई विधि से मृत बोगनविलिया को फिर से जीवित किया जाना संभव हो सका है बोगनविलिया जो किए कठोर और क्लाइंबर ट्री है और घरों में इसका उपयोग हेज के रूप में किया जाता है
डॉ बजाज का रिसर्च वर्क जनवरी 2020 में विश्वविद्यालय के किचन गार्डन कैंपस में किया गया
डॉ बजाज द्वारा किए गए इस प्रयोग के परिणाम बहुत आशा अनुकूल रहे और मृत पौधे को चार से पांच महीनों में फिर से जीवित करना संभव हो पाया I साथ ही इस प्रयोग के जरिए एक मानकीकृत कार्बनिक पदार्थ को विकसित किया जाना संभव हो सका है I यह मानकीकृत कार्बनिक पदार्थ कार्बनिक खाद पेड़ पौधों के बेकार पड़े मेटीरियल और पेड़ों के कचरे से निर्मित किया गया था I
इस प्रयोग से जहां एक और पर्यावरण का संरक्षण भी संभव हो पाएगा और दूसरी ओर वेस्ट पड़े हुए पदार्थों का उपयोग भी हो सकेगा डॉ बजाज द्वारा पूर्व में इस तरह के कई शोध किए जा चुके हैं उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया यह प्रयास भी अत्यंत सराहनीय है I
आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय बीकानेर के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर में इस तरह के कई रिसर्च वर्क चल रहे हैं और उन रिसर्च वर्क पर आधारित कई आर्टिकल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं I विश्वविद्यालय अपने यहां शोध कार्यो को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को लेकर भी सचेत और निरंतर प्रयासरत है I

Author