बीकानेर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजित ग्राम सभा और विशेष अभियान के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने एक बीएलओ के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चार केएचएम खिचिया में कार्यरत अध्यापक ताराचंद मेघवाल लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालसर में बीएलओ नियुक्त हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 नवंबर को ग्राम पंचायत जलालसर में आयोजित ग्राम सभा तथा 14 नवंबर को विशेष अभियान के दौरान मेघवाल को उपस्थित रहकर अभियान की जानकारी ग्रामीणों को देनी थी। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित मतदाताओं के नाम जुड़वाने, मतदाता सूची का पठन कार्य, ग्राम पंचायत के मृत्यु पंजीयन रजिस्टर एवं जॉब कार्ड जारी करने वाले रजिस्टर से मिलान कार्य एवं आवेदन प्राप्त किए जाने थे। सुपरवाइजर और जिला कार्यालय द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर मेघवाल ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। इस कारण मतदान केंद्र पर आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किए जा सके।