
बीकानेर,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीकानेर सेक्टर डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को सीमा पर तस्करी की गतिविधियों की रोकथाम एवं तस्करों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस का सहयोग करने पर पुलिस मुख्यालय ने सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए डीआइजी राठौड़ को ‘डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र’ प्रदान किया है। ज्ञात रहे कि बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर में गत जून माह में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई 300 करोड़ की हेरोइन को पकड़ने और तस्करों को दबोचने की कार्रवाई की थी।