बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि गत रात वार्ड नंबर 27 मे बाफना स्कूल के पीछे जलदाय विभाग की भारी लापरवाही के चलते पानी की मेन पाइप लाइन फूट गई। जिसकी वजह से सड़क टूट गई और लोगों के घरों में भारी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश है। अगर समय रहते जलदाय विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं करी तो मोहल्ले वासी शीघ्र ही आंदोलन करेंगे। जलदाय विभाग की लचर व्यवस्थाओं की वजह से पूरी रात पानी चलता रहा और लोगों के घरों में, कमरों में पानी इक्कठा हो गया। जिसकी वजह से घरों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। अभी तक जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर नहीं आए हैं ना ही कोई अवलोकन किया है ना ही लोगों से मिले हैं ऐसे में इस भारी लापरवाही के खिलाफ भयंकर आक्रोश है। अगर तुरंत प्रभाव से कोई कार्यवाही नहीं की गई, इस पानी की लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना कलेक्ट्रेट पर मोहल्ला विकास समिति की ओर से लगाया जाएगा। मोहल्ला विकास समिति की बैठक आयोजित कर यह फैसला लिया गया। इस बैठक में वार्ड पार्षद भंवर लाल साहू, एडवोकेट सुंदर लाल बेनीवाल, महावीर कड़वासरा, शेर सिंह, पूनम जानी, मदन लाल सियाग, अमित श्योरन, भिंया राम शर्मा तथा अन्य मोहल्ले वासी शामिल हुए।