
हनुमानगढ़। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के जंक्शन व टाउन पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान के तहत नाकाबंदी की। पुलिस ने रीको क्षेत्र में एजटीजी नहर पटरी के पास दो बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों के पास तलाशी ली तो उनके पास 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर सुखविंद्र सिंह उर्फ जोनी (26), पूर्ण सिंह (20) और सावन कुमार (27)को गिरफ्तार किया। वहीं उनके एक साथी बालअपचारी को निरुद्ध किया गया।