Trending Now




बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के 97 हजार स्टूडेंट्स अब बिना मार्कशीट के प्रमोट नहीं होंगे। विवि पहले उनकी मार्कशीट बनाएगा फिर क्रमोन्नत करेगा। इसके लिए चार दिसंबर तक 10वीं और 12वीं की अंकतालिका विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है। इन अंकतालिकाओं के आधार पर ही स्नातक प्रथम वर्ष की मार्कशीट तैयार की जाएगी। दरअसल कोरोना के दौरान विवि की परीक्षाओं के लिए सरकार ने प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के क्रमोन्नत करने का निर्णय किया था। बाद में सरकार ने ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर की बिना परीक्षा के मार्कशीट तैयार करने के लिए कहा। इसका बेस स्टूडेंट की 10वीं और 12वीं कक्षा में आए अंकों को माना जाएगा। विवि चार दिसंबर के बाद ग्रेजुएशन की मार्कशीट पर अंक देना शुरू करेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजाराम चोयल का कहना है कि मार्कशीट दो सप्ताह में तैयार कर देंगे। 20 दिसंबर तक ज्यादातर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद सिर्फ ग्रेजुएशन सैकंड ईयर का ही परिणाम घोषित रहना शेष होगा।

Author