श्रीडूंगरगढ़.डीएपी की किल्लत के चलते क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को क्षेत्र की सहकारी समितियों पर डीएपी खाद पहुंची तथा डीएपी का वितरण किया गया। इस दौरान सहकारी समितियों पर पुलिस की निगरानी में कार्य हुआ।
पुलिस कर्मियों के साथ कृषि विभाग के सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। कृषि मंडी स्थित सहकारी समिति सहित सहकारी समितियों पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लम्बी लम्बी कतारें लगी नजर आई। किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी नहीं मिल पा रही है। डीएपी के अभाव में किसान गेंहू व चने की बुवाई में पीछे रह रहे है।