Trending Now












जयपुर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में एम्पैनल्ड अस्पतालों की संख्या में वृद्धि के अनुरूप चिरंजीवी मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने तथा उनकी सेवाएं 31 मार्च, 2022 तक लिए जाने की स्वीकृति दी है। श्री गहलोत ने चिरंजीवी मित्रों को उनके कार्यों में संचार माध्यम की आवश्यकता को देखते हुए मोबाइल चार्ज के रूप में प्रतिमाह 500 रूपए दिए जाने का भी निर्णय किया है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत एम्पैनल्ड निजी चिकित्सालयों में रोगियों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए हैल्प डेस्क स्थापित हैं। इन हैल्प डेस्क में कोविड सहायकों की सेवाएं चिरंजीवी मित्र के रूप में ली जा रही हैं। चिरंजीवी मित्र एम्पैनल्ड अस्पतालों में योजना की जानकारी एवं मार्गदर्शन देने के साथ ही अस्पताल में उपचार से संबंधित आवश्यक पैकेज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अन्य सम्बद्ध अस्पताल के लिए रैफर कराने में रोगियों एवं उनके परिजनों की सहायता करते हैं।

मई 2021 तक इस योजना से प्रदेश में 340 निजी अस्पताल पंजीकृत थे। अब यह संख्या बढ़कर 534 हो गई है। इसके साथ ही, भविष्य में भी इस योजना से जुड़ने वाले निजी चिकित्सालयों को देखते हुए श्री गहलोत ने निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 100 बेड से कम वाले अस्पतालों में एक तथा इससे बड़े अस्पतालों में दो कोविड सहायकों की सेवाएं चिरंजीवी मित्र के रूप में 31 मार्च, 2022 तक लिए जाने की सहमति दी है।

Author