बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर अलवर स्टेशन से 1836 किलोमीटर दूर आसाम के बेहटा स्टेशन के लिए पहली बार किसान रेल योजना के अंतर्गत प्याज का लदान किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा की पहल पर उत्तर पश्चिम रेलवे से पहली किसान रेल अलवर स्टेशन से आसाम के लिए रवाना की गई। इस किसान रेल के 22 डिब्बों में प्याज लदान किया गया जिनका कुल वास्तविक किराया ₹ 5, 00, 611 लिया गया। जबकि कुल किराया ₹ 9,81,967 था। रुपए 4,81,356 रुपए का किराया रेलवे ने सब्सिडी के रूप में वहन किया है।
रेलवे रोड परिवहन को रेलवे पर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है इसके अंतर्गत व्यापारी अपने माल को सस्ता, शीघ्र एवं सुगम तरीके से रेलवे द्वारा पहुंचा सकता है।