Trending Now


 

 

बज्जू,शिक्षक से मारपीट व अभद्र व्यवहार को लेकर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि चक 3 जीएम शास्त्रीनगर स्थित राजकीय शिक्षाकर्मी स्कूल के शिक्षक साजन कुमार के साथ गत सप्ताह मारपीट व राजकीय कार्य में बाधा डालकर स्कूल के रजिस्टर फाड़ दिए थे। इस पर परिवादी ने बज्जू थाना में

आरोपियों के ख़िलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तथा आरोपी लगातार शिक्षक को धमकियां दे रहा है। इस मामले में शिक्षक के साथ मारपीट करने वालो को गिरफ्तार किया जाए।

संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार नही करने पर संगठन में रोष है। यदि जल्द ही शिक्षक को न्याय नही मिला तो संगठन के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।

Author