Trending Now


बीकानेर। लोक जनशक्ति पार्टी स्थापना दिवस पार्टी की जिला इकाई ने रविवार को कोटगेट पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया । इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल ने अपने संदेश में देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का आव्हान किया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता का आव्हान किया । मुगल ने लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामविलास पासवान का श्रद्धामय स्मरण करते हुए कहा कि कार्यकर्ता लोजपा की नीतियों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत बनाये। इस मौके पर लोजपा सचिव एवं मीडिया प्रभारी कुलदीप तंवर,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार,वरिष्ठ नेता मंजूर कलाकार,नावेद सिद्दकी,मुनासिब भिश्ती,भंवर सिंह तंवर,सुरेन्द्र तंवर,अरूण भाटी,नासीर अली समेत अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author