कक्षा 9 से 12वीं तक की परीक्षा शुल्क को लेकर आई खबर
बीकानेर । शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा की जिला समान परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। जिला समान परीक्षा के तहत अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने इस बार जिला समान परीक्षा की जिम्मेदारी बोथरा स्कूल को दी है। पूर्व में यह जिम्मेदारी चोपड़ा स्कूल के पास थी। समान परीक्षा योजना संयोजक भारती शर्मा ने बताया कि सामान्य शुल्क में संस्था प्रधान एक दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का चालान कटवा सकेंगे।
जिले के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। समान परीक्षा के लिए प्रति स्टूडेंट्स 10 का शुल्क निर्धारित किया गया है। 9वीं से 12वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया जा चुका है। परीक्षा का टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। अद्र्धवार्षिक परीक्षा में स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से कटौती किए गए पाठ्यक्रम के 60 फीसदी चैप्टर में से प्रश्न पूछे जाएंगे।