Trending Now












बीकानेर आखिर दो महीने बाद सरकार के अनलॉक-2 से शहर के दुकानदारों को निराशा हुई है। राज्य सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार बाजार खुलने का समय सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक ही रखा गया है। व्यापारिक संगठनों ने राज्य सरकार से बाजार का समय शाम सात बजे तक करने की मांग की थी। व्यापारियों की मांग को दरकिनार करते हुए गहलोत सरकार ने दुकानों के समय बढ़ाने को लेकर कोई ढील नहीं दी। हालांकि इस नई गाइड लाइन में शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू से राहत दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू नहीं होगा।अब रविवार को ही कर्फ्यू रहेगा। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार की गाइड लाइन में जिम और मॉल खोलने की छूट दी गई है। बुधवार से यह प्रक्रिया शुरू भी हो गई। शहर के मॉल्स में एकाएक रौनक भी देखने को मिली।पिछले एक सप्ताह से शहर के अधिकांश इलाके में संचालित हो रही दुकानों पर ग्राहकी देखने को मिल रही है।शहर के कोटेगेट,केईएम रोड,स्टेशन रोड, सट्टा बाजार,तोलियासर भैरू गली,फड़ बाजार, दाऊजी मन्दिर रोड,मोहता चौक,बड़ा बाजार,रानी बाजार,कोटगेट सब्जी मंडी इलाको मैं सुबह से ही ग्राहकों की चहल पहल दिखी। इधर, बाजार खुलते ही दुकानदारों की मुश्किलें कम नहीं हुई। अधिकांश दुकानें किराये पर संचालित हो रही है।ऐसे में दुकान का किराया वसूलने के लिए दुकान मालिकों के फोन आने शुरू हो गए। वहीं दूसरी ओर दुकान के अंदर घुसते ही बिजली बिल की राशि चुकानें की चिंता दुकानदारों को होने लगी हैं।इसके साथ साथ दुकान पर काम करने वाले सैल्समैंनों की तनख्वाह और बकाया उधारी का हिसाब किताब दुकानदारों की परेशानी बढ़ा रही है । दुकानदारों का कहना है कि दुकान न खोले तो टेंशन और खोली है तो दुगुनी टेंशन। लॉकडाउन के चलते लोगों के पास खरीददारी की क्षमता अब उतनी नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी। लॉक डाउन के कारण लोग बेरोजगार हो गए है।। ग्राहक सिर्फ अपने जरुरत का सामान खरीद रहे है। बाजार के आसपास जिनकी खुद की दुकानें है, वे इस संकट के दौर से बाहर निकल जाएंगे लेकिन जिन्होंने किराये पर दुकानें ले रखी है, इस मंदी के समय किराया तक नही निकाल पा रहे। राज्य सरकार ने बिजली पानी के बिल भी माफ नहीं किए सिर्फ पैनेल्टी राशि में छूट देकर संकटकाल में हमारा संकट और बढ़ा दिया है।

Author