बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा आज शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल का औचक निरीक्षण किया शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ पी के सरीन ने यूपीएससी की दैनिक कार्यप्रणाली ओपीडी आदि की जानकारी दी विधायक द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यूपीएससी, बीछवाल में किसी भी प्रकार के दवा स्टॉफ व अन्य कमी के बारे में मेडिकल ऑफिसर द्वारा जानकारी ली ।
विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा की बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के आम नागरिकों के साथ साथ बहुतायत संख्या में रहने वाले मजदूर वर्ग को स्वास्थ्य सेवा हर संभव मिलती रहे इसमें किसी प्रकार की कोई कमी ना आए अगर किसी भी चीज की कमी यूपीएससी में हो तो उसके लिए अधिकारियों के साथ-साथ मुझसे संपर्क कर मुझे अवगत कराएं और मैं इस कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी इस अवसर पर यूपीएससी
आरएमआरस मेंबर पंकज कंसल द्वारा डिस्पेंसरी में सीबीएससी जांच हेतु मशीन के साथ साथ लैब टेक्नीशियन की जरूरत से अवगत कराया ।
औचक निरीक्षण कार्यक्रम में बीछवाल उद्योग संघ उपाध्यक्ष पवन चांडक आर एम आरस मेंबर दिलीप गुप्ता पंकज कंसल व swm कॉलोनी के सर्वजीत सिंह ढिल्लों,चिकित्सालय स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।