Trending Now












अजमेर। अजमेर के गेगल टोल के नजदीक होटल पर पिस्टल की नोक पर हुई लूट की वारदात में अंजाम दी गई। कार हनुमानगढ़ के हिस्ट्रीशीटर इरफान की है, जो उसने अपनी पत्नी के नाम खरीदी। पुलिस उसे प्राइम सस्पेक्ट मानकर तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस टीम हनुमानगढ़ में आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है। लेकिन अभी तक आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
गेगल थाना प्रभारी नन्दूसिंह ने बताया कि कार हनुमानगढ़ निवासी मुकेश कुमार की थी और पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि हनुमानगढ़ के ही हिस्ट्रीशीटर इरफान ने अपनी पत्नी फातमा बानो के नाम पर कार दस दिन पहले ही खरीदी। इरफान के बारे में पता किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ था और घर पर भी नहीं मिला। ऐसे में उसकी तलाश के लिए हनुमानगढ़ में पुलिस दबिश दे रही है। इरफान का सामने नहीं आना और मोबाइल को स्वीच ऑफ कर देना, ही उसकी इस वारदात में संलिप्तता जाहिर कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
राधा रानी होटल मालिक पीडि़त कुलदीप यादव ने बताया कि 23 नवम्बर की रात करीब तीन बजे स्विफ्ट कार में बदमाश पहुंचे और साबुन देने की बात कही। इसके बाद साबुन नहीं होने पर उन्हें मना कर दिया। बदमाश कार की ओर लौटे और कार से बंदूक के साथ ही अन्य हथियार लेकर होटल में घुस गए। जिसके बाद बदमाशों ने होटल मालिक कुलदीप यादव और उनके पिता घनश्याम के साथ कर्मचारियों को होटल के कमरे में बंधक बनाकर 67 हजार रुपए नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश अपनी कार कुछ दूरी पर छोडक़र चले गए। कार में सरिए और चैन जैसे हथियार मिले हैं। कार और हथियारों को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

Author