बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को छतरगढ़ की ग्राम पंचायत 4 एडब्ल्यूएम में आयोजित शिविर में सावित्री देवी आदुराम ने पीएमएवाई के तहत योजना का लाभ देने के लिए आवेदन किया। शिविर प्रभारी ने तुरंत सम्बंधित विकास अधिकारी को आवेदन की जांच कर पीएमएवाई के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पीएमएवाई के तहत आवास निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई। लाभार्थी सावित्री देवी ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उनके पक्के मकान का सपना पूरा हो सकेगा।
—–
*शिविर में हुआ तीन पीढ़ियों का खाता विभाजन, जताया सरकार का आभार*
बीकानेर, 26 नवम्बर।प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कपूरीसर में आयोजित शिविर तीन पीढ़ियों के लिए वरदान लेकर आया। शिविर में मौके पर तीन पीढ़ियों का खाता विभाजन कर राहत प्रदान की गई। लाभार्थी मघाराम, रूघाराम पुत्र स्व लालूराम निवासी मलकीसर ने बताया कि उनकी चक 9, 10, 12एम के डी व 5 एम के एम व रोही मलकीसर में 450 बीघा कमांड व अनकमाण्ड भूमि है। विरारत इंतकाल दर्ज होते होते तीन पीढ़ियों में 70 सह खातेदार हो गए थे। लेकिन एक साथ इक्कठे नहीं हो पाने के कारण आज तक खाता विभाजन नहीं हो सका था। सभी सह खातेदार विभाजन चाहते थे ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। शिविर में मौके पर ही आवेदन करने के पश्चात पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षण ने खाता विभाजन के प्रस्ताव तैयार कर आपसी सहमति का प्रस्ताव पारित करवाया। सहमति से हुए विभाजन से सभी खातेदार प्रसन्न थे । उनका कहना था कि अब वे अपनी भूमि का सुधार करवाते हुए सरकार की केसीसी, बीमा आदि योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सभी ने सरकार के इस अभियान के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।