Trending Now












बीकानेर,शहीद सुखदेव पार्क, जयनारॉयण व्यास कॉलोनी में आज श्रीमद् भागवत कथा के पूर्णाहुति अवसर पर श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पं. भाईश्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवात्मा को मोक्ष प्रदान करती है। जीव का प्रथम कर्तव्य ही अपने कुल का उद्धार एवं पितरों का मोक्ष कराना है।श्रीमदभागवत महापुराण सभी वेदों एवं ग्रंथों का सार है। इसमें भगवान के मूलमंत्र का नियमित जाप करने से भव बंधन से मुक्त होकर आत्मा परमात्मा में परमानंद प्राप्त करती है। श्री हरि की शरण ही जीव का मूल स्थान हैं। शहीद सुखदेव पार्क मोहल्ला विकास समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति विश्राम पर श्रीमद् भागवत महापुराण एवं व्यास पीठ का पूजन व तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र पुरोहित, डॉ रजत भारद्वाज, सुधीर बंसल, अंबाराम इणिखिया, लालचंद तुलस्यानी, सुरेश पुरोहित, विजय अग्रवाल, भवानी सिंह, पवन राठी आदि मौजूद रहे है

Author