Trending Now

 

 

 

 

रविवार को साहित्यकार करेंगे तैस्सीतोरी समाधी की सफाई , साथ होगी टीम ऑवर फॉर नेशन – इस रविवार से टीम ऑवर फॉर नेशन पब्लिक पार्क के पास बनी तैस्सीतोरी समाधी की सफाई करेगी ,टीम के साथ बीकानेर के साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा के लिए कार्य करने वाले प्रबुद्धजन भी होंगे . श्री कमल रंगा एवं डॉ फारूक के साथ अन्य साहित्य प्रेमी लोगो की टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ एक मीटिंग में ये तय किया गया . अगले माह टैसीटोरी जयंती भी है . उस से पहले समाधी स्थल को एक दम साफ एवं सुन्दर कर दिया जायेगा . साहित्यकारों का साथ मिलने से टीम ऑवर फॉर नेशन उत्साहित है .

Author