Trending Now




अजमेर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को फ्रांस से आई एक महिला पॉजिटिव आई है। महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मेडिकल टीम होटल पहुंची और यहां संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल लिए हैं।

दरअसल, फ्रांस से आई महिला टूरिस्ट पिछले शुक्रवार को दिल्ली आई थी। वहां से मंगलवार को पुष्कर पहुंची। महिला पंचकुंड स्थित एक होटल में रुकी हुई थी। पुष्कर अस्पताल प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्टाफ और लोगों की जांच कर उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। महिला की तबीयत खराब होने पर गुरुवार को उसने प्राइवेट लैब में कोविड जांच करवाई थी। मेडिकल टीम का कहना है कि महिला वैक्सीनेटेड है। उसका दोबारा सैंपल लिया गया है।

इधर, गुरुवार को भी अजमेर एक स्कूली छात्रा सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 43,673 हो गई है। मेडिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली एक 15 साल की स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिली है। मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम ने बालिका के घर पहुंच परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर आसपास के क्षेत्र में सर्वे किया। इसके साथ ही कोटड़ा डिस्पेंसरी क्षेत्र स्थित डाइनेस्टी अपार्टमेंट में एक और गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अपार्टमेंट में अब तक 6 जने पॉजिटिव आ चुके हैं।

दूसरे स्टूडेंट की होेगी सैंपलिंग
मेडिकल डिपार्टमेंट सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पॉजिटिव मिली छात्र के संपर्क में आए दूसरे स्टूडेंट और टीचर की कोविड जांच करेगा। इधर, पुष्कर और आसपास के गांव में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। नजदीकी ग्राम तिलोरा में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की पत्नी व उसके पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, चिकित्सा टीम ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खांसी जुकाम से पीड़ित 38 विद्यार्थियों समेत 43 संदिग्धों की आरटीपीसीआर जांच की।

Author