Trending Now




बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को बज्जू तेजपुरा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बज्जू पंचायत समिति की प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, राजस्व तहसीलदार हनुमान राम, सरपंच परमेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।
शिविर के दौरान उपनिवेशन विभाग द्वारा नामांतरकरण के 54, राजस्व अभिलेख शुद्धीकरण के 24, खाता विभाजन के 17, सार्वज्निक पट्टा वितरण के 1, आबादी विस्तार के लिए 4 बीघा, रास्ते के 4 तथा सीमाज्ञान तरमीम के 50 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सार्वजनिक भवनों के पांच पट्टे जारी किए गए। मनरेगा के तहत 50 नए जॉब कार्ड, पीएमवाई के तहत 7 आवास स्वीकृति तथा तीन आवासों की द्वितीय एवं तृतीय किस्त जारी की गई। वहीं 117 आवासीय पट्टे जारी किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के तहत चार परिवारों को लाभांवित किया गया। एक विकलांग प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री सम्मान वृद्धजन पेंषन योजना के तहत 14 पीपीओ जारी किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 वयक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की गई। कोविड टीकाकरण के तहत 3 को प्रथम तथा 60 को द्वितीय डोज दी गई। श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड के 115 आवेदन प्राप्त कर जारी किए गए।
शिक्षा विभाग द्वारा पालनहार योजना के 4 आवेदन करवाए गए। ऊर्जा विभाग द्वारा 6 तथसा जलदाय विभाग द्वारा 12 प्रकरण निस्तारित किए गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 92 व्यक्तियों का इलाज तथा 250 को परामर्श दिया गया। कृषि विभाग द्वारा फव्वारा के दो, कृषि यंत्र के तीन आवेदन प्राप्त किए गए तथा मिट्टी के 7 नमूनों की जांच की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 105 पशुपालकों को दवा वितरण व 1 हजार 480 पशुओं को दवा दी गई। वन विभाग द्वारा 685 परिवारों को 5 हजार 480 पौधे वितरित किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा नए ऋण के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 4 किसानों को ऋण दिया गया। रोडवेज विभाग द्वारा 12 पास जारी किए गए।
*शिविर में मिला पालनहार योजना का लाभ*
अभियान के तहत बीकानेर की हेमेरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग नेमीचंद के दो बच्चों आयुष्मान तथा हर्षिता एवं विमला देवी के तीन बच्चें संजना, रवीना एवं दिनेश को शिविर के दौरान ही पालनहार योजना से जोड़कर लाभांवित किया गया। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह राहत पाकर ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया

Author