Trending Now












बीकानेर, राज्य के राव जैतसी और लाहौर शासक कामरां के बीच हुए रातीघाटी युद्ध की 488 min वें विजय दिवस पर बुधवार को युद्ध के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। गई। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रातीघाटी समिति के संस्थापक महामंत्री जानकी नारायण श्रीमाली ने कहा कि बीकानेर संस्थापक राव बीका के पौत्र राव जैतसी ने रातीघाटी युद्ध में 36 राजवंशों और 36 जातियों की समन्वित शक्ति के बादशाह बाबर के पुत्र कामरां को 21 घंटे चले युद्ध में पराजित किया। श्रीमाली के अनुसार इस युद्ध में बीकानेर कीप राजय होती तो आज अजमेर तक पाकिस्तान होता। कार्यक्रम की शुरूआत पर पंडित ओम नारायण श्रीमाली ने स्वस्ति वाचन किया। समिति उपाध्यक्ष पुरुषोतम सेवग ,कमल नयन शुक्ला, ओम नारायण व्यास, जगदीश आचार्य, किशोर बांठिया ने विचार रखे और युद्ध के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर मदन सोनी, मनोजकुमार प्रजापत, पंडित राकेश ओझा, प्रदीप जोशी, मनीष धींगड़ा, सतीश दाधीच सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बीका ने आभार प्रकट किया।

Author