Trending Now




चूरू। भालेरी पुलिस ने  पल्लू से ट्रैक्टर दिलवाने के नाम पर 4.25 लाख रुपए लूटकर भागे एक महिला सहित नौ बदमाशों को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। भालेरी पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को पीछा कर रही पल्लू पुलिस को सौंप दिया। बदमाशों के पास लूटे गए रुपए के अलावा बच्चों के खेलने वाले नोट भी मिले। एसएचओ केदारलाल के अनुसार लूट को लेकर बीकानेर संभाग में नाकाबंदी करवाई करवाई गई थी।
इधर, सूचना के आधार पर भालेरी पुलिस ने भी नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान लूट कर भागे सभी बदमाश पकड़े गए। भालेरी पुलिस ने बोलेरो से ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र श्रवण राम, हनुमानाराम उर्फ हनुमान पुत्र मुन्नाराम, कैलाश पुत्र श्रवणराम, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश, रामस्वरूप उर्फ रामेश्वर पुत्र भागीरथ, प्रकाश पुत्र जवाराराम, रामनिवास उर्फ निवास पुत्र जवाराराम, बोदुराम पुत्र मंगलाराम, रेखा पत्नी ओमप्रकाश निवासी पदमपुरा, कुचामन, नागौर को गिरफ्तार कर पल्लू पुलिस को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि जयमलराम पुत्र सुराजाराम बिश्नोई भांभू निवासी 1 एलसी, जैतसर, श्रीगंगानगर ने पल्लू थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह ट्रैक्टरों का सौदा करता है।
मंगलवार शाम एक महिला सहित सात लोगों के साथ बोलेरो में आए ओमप्रकाश ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पल्लू तिराहे से 5-6 किमी निकलने के बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर हाथ से 4.25 लाख रुपए भरा थैला छीन लिया। आरोपी ने उसको धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और वहां से भाग गए।

Author