बीकानेर, गौरव सैनानी वेलफेयर सोसायटी, बीकानेर के उपाध्यक्ष आन. सुबे. मेजर आर.पी. मील (से.नि.) एवं सचिव विवेक मित्तल द्वारा जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि पब्लिक पार्क में निर्माणाधीन अर्धपूर्ण शहीद स्मारक को पूर्णता प्रदान करने के लिए देश की आजादी के उपरान्त शहीद होने वाले रणबांकुरों के नाम मार्बल पट्टिका पर उकेरे जाकर उन्हें भव्य रूप दिया जाकर आने वाली 26 जनवरी को विधिवत रूप से इसको आमजन के लिए खोल दिया जाये । आन. सुबे. मेजर मील (से.नि.) ने
बताया कि कलैक्टर महोदय ने आश्वस्त किया है कि शहीद स्मारक का शेष कार्य शीघ्र की पूर्ण करवा लिया जायेगा। सोयायटी के अध्यक्ष ब्रिगे. एन. एल. वर्मा (से.नि.) ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए बीकानेर के पब्लिक पार्क में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। हम सभी गौरव सैनानियों को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र ही बाकी बचे हुए कार्य को पूर्ण करवाकर शहीद स्मारक को भव्य रूप प्रदान करेगी।