Trending Now












बीकानेर। राजस्थान व कोटा ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में कोटा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स हॉल में संपन्न हुई 29 वीं जूनियर एवं 30 वीं सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के ध्यानेश गहलोत व ऋषिता गहलोत का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।

सुजानदेसर निवासी सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के विद्यार्थी इन भाई- बहन ने इस प्रतियोगिता में ध्यानेश ने स्वर्ण पदक व ऋषिता गहलोत ने कांस्य पदक जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया।

ध्यानेश व ऋषिता ने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता रेणु गहलोत को दिया।
ऋषिता गहलोत ने बताया कि उनके स्व. पिता दिनेश गहलोत का सपना था कि हम ताइक्वांडो में नेशनल खिलाड़ी बने और बीकानेर के बच्चों के लिए ताइक्वांडो का फ्री परीक्षण दें, इसी लगन और
माँ की प्रेरणा से हम दोनों भाई बहन ताइक्वांडो खेल में अभ्यास करते हैं। आपको बता दे ऋषिता व ध्यानेश ने पहले भी ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काफी मेडल जीते हैं।

Author