Trending Now












अजमेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या में एकाउन्ट्स विभाग का कार्मिक कोरोना संक्रमित मिला। कॉलेज ने एकाउन्ट्स विभाग को सेनेटाइज्ड कर बंद कर दिया है। साथ ही समूचे स्टाफ की सैंपलिंग कराई है।
प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा ने बताया कि एकाउन्ट्स विभाग के कार्मिक की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजीटिव आई। कॉलेज ने तत्काल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर स्टाफ की सैंपलिंग कराई। विभाग को सेनेटाइज्ड कराने के बाद 48 घंटे के लिए बंद किया गया है।
ऑनलाइन कक्षाओं की मांग
कॉलेज में कोरोना संक्रमित केस आने के बाद विद्यार्थियों सहित परिजनों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने राज्य सरकार और कॉलेज से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है। कई विद्यार्थियों-परिजनों ने ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगाने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाने की बात कही है।

 

Author