











नोखा/बीकानेर।सेना के हवलदार बजरंग लाल जाट की पार्थिव देह आज पहुचेगी नोखा,पैतृक गांव सोमलसर में होगा अंतिम संस्कार,विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी पहुचेंगे सोमलसर,जम्मू में रेल पटरियों को पार करते समय बजरंग लाल हुए हादसे के शिकार,31 दिसंबर को होने वाले थे सेवानिवृत्त,शहीद की अंतिम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियां,सोमलसर गांव में शोक की लहर छायी,शहीद के तीन पुत्रियां ओर एक पुत्र है,
पार्थिव देह पर अनेक स्थानों पर होगी पुष्पवर्षा।
