Trending Now




बीकानेर,महाजन.ग्रामीण अंचल में भी अब जागरूकता आने लगी है। कुछ ऐसा ही उदाहरण शनिवार को बखुसर गांव में देखने को मिला। जब एक शिक्षिका की बंदोली घोड़ी पर धूमधाम से निकाली गई। जानकारी के अनुसार बखुसर निवासी रामलाल सारण की पुत्री व शेरपुरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में इतिहास की व्याख्याता सुचित्रा सहारण की शादी रविवार को होनी है। शनिवार को गांव में घोड़ी पर गाजे बाजे के साथ शिक्षिका की बनौरी गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। लड़की की घोड़ी पर बनौरी देखने के लिए लोग घरों से बाहर आए।

लोगों ने की सराहना

जसरासर. कातर छोटी ग्राम में ब्राह्मण समाज की बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई। लड़की के पिता भागीरथ ने अपनी पुत्री निर्मला (बेबी) को घोड़ी पर बैठाकर कस्बे के मुख्य रास्तों से बिन्दोरी निकाल कर बेटा-बेटी एक समान होने का संदेश दिया है। इस अनोखी बिंदोरी को देखकर राह चलने वाले लोग रुककर देखते हुए इसकी सराहना की। ब्राह्मण परिवार द्वारा समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाकर | बेटा-बेटी को एक समान दर्जा देकर अनूठी पहल की है।

Author